Get App

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने इंपीरियल ब्लू व्हिस्की को खरीदा, Pernod Ricard से ₹4150 करोड़ में हुई डील

Tilaknagar Industries Share Price: तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने इंपीरियल ब्लू व्हिस्की को 4,150 करोड़ रुपये में खरीदा। यह अधिग्रहण ब्रांडी से व्हिस्की सेगमेंट में कंपनी का बड़ा विस्तार है और भारत में IMFL बाजार में उसकी उपस्थिति को मजबूत करेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 10:35 PM
तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने इंपीरियल ब्लू व्हिस्की को खरीदा, Pernod Ricard से ₹4150 करोड़ में हुई डील
तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 31% चढ़ चुके हैं।

Tilaknagar Industries Share Price: तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) मशहूर ब्रांड इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (Imperial Blue whiskey) को खरीद रही है। इसने फ्रेंच शराब कंपनी Pernod Ricard की भारतीय इकाई से इंपीरियल ब्लू व्हिस्की डिविजन को 4,150 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए डिफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है।

तिलनगर इंडस्ट्रीज मेंशन हाउस (Mansion House) ब्रांडी बनाती है। यह ब्रांडी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है और वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा ब्रांडी ब्रांड माना जाता है।

तिलकनगर की रणनीति क्या है?

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने बताया कि Imperial Blue का अधिग्रहण उसका पैन इंडिया IMFL (Indian Made Foreign Liquor) कारोबार स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें