Get App

Trump Tariffs: 50% के टैरिफ से US को 50% तक घट सकता है एक्सपोर्ट! इन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा मार

Trump Tariffs: नए एक्स्ट्रा टैरिफ के बाद, अमेरिका में भारत और ब्राजील के प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत टैरिफ होगा। वित्त वर्ष 2024-25 में अमेरिका-भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 131.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया। अमेरिका को भारत की ओर से सामान का निर्यात जून 2025 में 23.53 प्रतिशत बढ़कर 8.3 अरब डॉलर हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:31 PM
Trump Tariffs: 50% के टैरिफ से US को 50% तक घट सकता है एक्सपोर्ट! इन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा मार
टैरिफ बढ़ने के बाद भारतीय निर्यातकों, खासकर कि MSME के लिए संकट खड़ा हो गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से अमेरिका जाने वाली चीजों पर 25 प्रतिशत का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। इसके बाद अब भारतीय सामान पर नए अमेरिकी टैरिफ की दर बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई है। रूस से तेल खरीद जारी रखने के चलते ट्रंप ने पेनल्टी के तौर पर भारत के लिए टैरिफ की दर बढ़ाई। नए टैरिफ में से 31 जुलाई 2025 को घोषित 25 प्रतिशत की दर 7 अगस्त से प्रभावी हो गई है। एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ 21 दिन बाद यानि 27 अगस्त से लागू होगा।

'दोस्त' भारत के लिए ट्रंप के इस फैसले से भारतीय टेक्सटाइल, समुद्री उत्पाद और चमड़ा निर्यात जैसे क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ने का डर है। भारत ने अमेरिका के कदम को अनुचित और अविवेकपूर्ण बताया है। लेकिन फिर भी यह चिंता तो पैदा हो गई है कि टैरिफ बढ़ने के बाद भारतीय निर्यातकों, खासकर कि एमएसएमई के लिए संकट खड़ा हो गया है। हालांकि ऐसी चीजें, जो पहले से रियायत वाली कैटेगरी में आती हैं, टैरिफ के दायरे में नहीं आएंगी।

जिन क्षेत्रों को इन टैरिफ से नुकसान होगा, उनमें टेक्सटाइल/अपैरल, जेम्स एंड ज्वैलरी, झींगा, लेदर और फुटवियर, पशु उत्पाद, केमिकल, बिजली और मशीनरी शामिल हैं। हालांकि दवा, एनर्जी प्रोडक्ट्स (कच्चा तेल, रिफाइंड फ्यूल, प्राकृतिक गैस, कोयला और बिजली) महत्वपूर्ण खनिज, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर्स की एक बड़ी रेंज पर ये टैरिफ लागू नहीं होंगे।

किन प्रमुख सेक्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें