अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से अमेरिका जाने वाली चीजों पर 25 प्रतिशत का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है। इसके बाद अब भारतीय सामान पर नए अमेरिकी टैरिफ की दर बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई है। रूस से तेल खरीद जारी रखने के चलते ट्रंप ने पेनल्टी के तौर पर भारत के लिए टैरिफ की दर बढ़ाई। नए टैरिफ में से 31 जुलाई 2025 को घोषित 25 प्रतिशत की दर 7 अगस्त से प्रभावी हो गई है। एक्स्ट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ 21 दिन बाद यानि 27 अगस्त से लागू होगा।