Get App

Union Budget 2023- बजट से पहले प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स के रेकमेंडेशंस वाले इन शेयरों पर लगाए दांव

बजट 2023 - राजेश सातपुते ने Jubilant Food में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 495 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 535 रुपये का स्तर दिखा सकता है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 10:47 AM
Union Budget 2023-  बजट से पहले प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स के रेकमेंडेशंस वाले इन शेयरों पर लगाए दांव
बजट 2023 -आशीष बहेती ने Coal India में खरीदारी की राय दी है और इस स्टॉक में 219 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने को कहा है। उनका मानना है कि यह स्टॉक हमें 232 रुपये का स्तर दिखा सकता है।

Budget 2023- हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बैंकिंग शेयरों में बहार आई है। बैंक निफ्टी करीब 1 परसेंट उछला है लेकिन निफ्टी 18100 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। वहीं मिडकैप में भी हल्की खरीदारी होती दिख रही है। सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी है। केनरा बैंक, BoB और PNB 1% से ज्यादा चढ़े है। NBFCs में भी रौनक नजर आ रही है लेकिन FMCG शेयरों में दबाव बना हुआ है। इस बीच रॉयल्टी बढ़ाने से HUL 3% फिसला है।

ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। जो बजट से पहले आपको बाजार में रोज तगड़ी कमाई करा सकते है , तो आइए एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर डालते है एक नजर

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

Interglobe Aviation - प्रकाश गाबा ने Interglobe Aviation में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 2100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2150/2160 रुपये के लक्ष्य के लिए खऱीदारी की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें