Budget 2023- हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बैंकिंग शेयरों में बहार आई है। बैंक निफ्टी करीब 1 परसेंट उछला है लेकिन निफ्टी 18100 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। वहीं मिडकैप में भी हल्की खरीदारी होती दिख रही है। सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी है। केनरा बैंक, BoB और PNB 1% से ज्यादा चढ़े है। NBFCs में भी रौनक नजर आ रही है लेकिन FMCG शेयरों में दबाव बना हुआ है। इस बीच रॉयल्टी बढ़ाने से HUL 3% फिसला है।