एग्री कमोडिटी की बात करें तो हल्दी में NCDEX पर कल 6 फीसदी का लोअर सर्किट लगता नजर आया। कारोबारियों के अगस्त डिलिवरी नहीं उठाने से हल्दी पर दबाव बना है। हल्दी पिछले 10 दिन में 8 फीसदी एक महीने में 15 फीसदी टूटी है। बरसात के सीजन में इसकी घरेलू डिमांड गिरने से भी दबाव बना है। घरेलू मांग के साथ ही एक्सपोर्ट डिमांड में भी थोड़ी नरमी आई है। कारोबारियों का हल्दी के मुकाबले जीरा और धनिया पर ज्यादा फोकस है। मजबूत मांग से धनिया और जीरे में कारोबारियों का रुझान ज्यादा है जिसका असर हल्दी पर देखने को मिल रहा है।