Ambuja Cement Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने आज 30 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 242 फीसदी का शानदार उछाल आया है। इस दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3 गुना बढ़कर 1758 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 514 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। मुनाफे में इस उछाल के बावजूद कंपनी के शेयर इस समय 3.57 फीसदी की गिरावट के साथ 503.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।