दिसंबर 2024 में फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला (Cipla) का नेट प्रॉफिट 1,571 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 49 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,056 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में कंपनी का मुनाफा 1,225 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। इस पोल में 10 ब्रोकरेज हाउसों को शामिल किया गया था।