Get App

Cipla Q3 Results: अनुमानों से बेहतर रहा कंपनी का नतीजा, नेट प्रॉफिट में 49% की बढ़ोतरी

दिसंबर 2024 में फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला (Cipla) का नेट प्रॉफिट 1,571 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 49 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,056 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में कंपनी का मुनाफा 1,225 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। इस पोल में 10 ब्रोकरेज हाउसों को शामिल किया गया था। दिसंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 7,073 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 3:42 PM
Cipla Q3 Results: अनुमानों से बेहतर रहा कंपनी का नतीजा, नेट प्रॉफिट में 49% की बढ़ोतरी
Cipla Q3 Results: वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में सिप्ला का कुल खर्च 5 पर्सेंट बढ़कर 5,378 करोड़ रुपये रहा।

दिसंबर 2024 में फार्मास्युटिकल कंपनी सिप्ला (Cipla) का नेट प्रॉफिट 1,571 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में 49 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,056 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में कंपनी का मुनाफा 1,225 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। इस पोल में 10 ब्रोकरेज हाउसों को शामिल किया गया था।

दिसंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 7,073 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 6,604 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू भी मनीकंट्रोल पोल के अनुमान (6,925 करोड़ रुपये) से ज्यादा रहा।

इस दौरान सिप्ला के इबिट्डा (EBITDA) में सालाना आधार पर 16 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही और यह 1,989 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 28.1 पर्सेंट रहा, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में यह 26.3 पर्सेंट था।

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में सिप्ला का कुल खर्च 5 पर्सेंट बढ़कर 5,378 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5,120 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की प्रति इक्विटी शेयर बेसिक अर्निंग (EPS) 19.45 रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें