GUJARAT GAS Q3 Result: Gujarat Gas Limited (गुजरात गैस लिमिटेड) ने आज यानी कि 13 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी की तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा कंपनी की आय भी घटी है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर घटकर 372 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 404 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे हर मोर्चे पर कमजोर नजर आये हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA भी घट गया है। इसी अवधि में कंपनी की EBITDA मार्जिन में भी कमजोरी दिखाई दी है।