IDBI Bank Q4: IDBI Bank ने 31 मार्च 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 43.7 फीसदी बढ़कर 1,628.5 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,133.4 करोड़ रुपए पर रहा था। इस तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 3,687.9 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3,279.6 करोड़ रुपए रही थी।