Indian Oil Q1 results : सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 30 जून 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में नतीजें जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी को 1992.53 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि सीएनबीसी टीवी -18 ने कंपनी को 2750 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान लगाया था। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 5,941.37 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।