Get App

Indian Oil Q1 results : कंपनी को पहली तिमाही में हुआ 1992 करोड़ रुपए का घाटा, आय में 63% का उछाल

अप्रैल-जून 2022 की अवधि में कंपनी की एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM)31.81 डॉलर प्रति बैरल रही है जो कि अप्रैल-जून 2021 की अवधि में 6.58 डॉलर प्रति बैरल रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 4:16 PM
Indian Oil Q1 results : कंपनी को पहली तिमाही में हुआ 1992 करोड़ रुपए का घाटा, आय में 63% का उछाल
Indian Oil के शेयर पर नजर डालें तो एनएसई पर आज ये शेयर 90 पैसे यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 72.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है

Indian Oil Q1 results : सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 30 जून 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में नतीजें जारी कर दिए हैं। पहली तिमाही में कंपनी को 1992.53 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि सीएनबीसी टीवी -18 ने कंपनी को 2750 करोड़ रुपए का घाटा होने का अनुमान लगाया था। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 5,941.37 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 62.47 फीसदी की बढ़त के साथ 2.51 लाख करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1.55 करोड़ रुपए पर रही थी।

अप्रैल-जून 2022 की अवधि में कंपनी की एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM)31.81 डॉलर प्रति बैरल रही है जो कि अप्रैल-जून 2021 की अवधि में 6.58 डॉलर प्रति बैरल रही थी। इनवेंटरी घाटे/ मुनाफे को ऑफसेट करने के बाद अप्रैल-जून 2022 का अवधि में कंपनी की कोर GRM या करेंट प्राइस GRM 25.34 डॉलर प्रति बैरल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें