Get App

TCS Q2 Results: बाजार के अनुमानों से अच्छा रहा टीसीएस का नतीजा, मुनाफा 9% बढ़कर 11,342 करोड़ पर पहुंचा

TCS Q2 Results: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बुधवार 11 अक्टूबर को अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 9% बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये रहा।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2023 पर 6:15 PM
TCS Q2 Results: बाजार के अनुमानों से अच्छा रहा टीसीएस का नतीजा, मुनाफा 9% बढ़कर 11,342 करोड़ पर पहुंचा
TCS का दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 59,692 करोड़ रुपये रहा

TCS Q2 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बुधवार 11 अक्टूबर को अपनी मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 9% बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच मजबूत ऑर्डर बुक से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। खासतौर से BFSI सेगमेंट से। सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट या EBIT 14,483 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर टीसीएस का EBIT 5.3% बढ़ा है।

वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 8 फीसदी बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस ने दूसरी तिमाही के दौरान करीब 11.2 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट जीते, जो पिछली तिमाही से अधिक है।

तिमाही आधार पर टीसीएस के नतीजे बाजार के अनुमानों से अधिक रहे हैं। हालांकि इसकी रुपये में रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों से कम रही है। डॉलर के टर्म में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 0.2 फीसदी गिरकर 7.2 अरब डॉलर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें