Titan Company Q4 Results: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी टाइटन ने बुधवार 3 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 734 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 491 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़कर 8,753 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,977 करोड़ रुपये था।