Get App

UltraTech Cement Q1 Result: अप्रैल-जून तिमाही में रेवेन्यू 2% बढ़ा, शुद्ध मुनाफा रहा फ्लैट

UltraTech Cement Q1 Earnings: जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 18,069.56 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 59.99 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 39.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पिछले एक साल में 35 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 4:06 PM
UltraTech Cement Q1 Result: अप्रैल-जून तिमाही में रेवेन्यू 2% बढ़ा, शुद्ध मुनाफा रहा फ्लैट
19 जुलाई को UltratTech Cement के शेयरों में गिरावट है।

UltraTech Cement June Quarter Result: आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग फ्लैट रहकर 1,695.22 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1,690.22 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 18,069.56 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,737.10 करोड़ रुपये था।

19 जुलाई को UltraTech Cement के शेयर में गिरावट है। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में 11615.60 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3.6 प्रतिशत तक नीचे आया और 11229.70 रुपये का लो छू लिया। कारोबार बंद होने पर शेयर 11268.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3.25 लाख करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 59.99 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 39.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Paytm Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का घाटा और बढ़ा, ऑपरेटिंग रेवेन्यू 36% आया नीचे

एक साल में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 35% मजबूत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें