Vedanta Limited Q4 Results: वेदांता लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 56.3 फीसदी घट गया। कंपनी ने शुक्रवार 12 मई को वित्त वर्ष 2023 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। वेदांता ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा घटकर 2,634 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,027 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 5.4 फीसदी गिरकर 37,225 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 39,342 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 33.4 फीसदी घटकर 8754 करोड़ रुपये रहा।