Waaree Energies Q3 Results: वारी एनर्जीज लिमिटेड ने आज 30 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर चार गुना बढ़कर ₹493 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹124.5 करोड़ था। कंपनी के शेयरों में आज 0.82 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2190.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।