Get App

IRCTC के पैसेंजर डेटा बेचकर पैसे कमाने पर एक्सपर्ट्स ने जताई डेटा प्राइवेसी की चिंता

आईआरसीटीसी ने एक कंसल्टेंट नियुक्त किया है, जो उसकी मदद डेटा मॉनेटाइजेशन प्रोसेस में करेगा। कंपनी ने इससे 1,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट तय किया है। आईआरसीटीसी के शेयरों में इस खबर के बाद उछाल देखने को मिला था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2022 पर 1:45 PM
IRCTC के पैसेंजर डेटा बेचकर पैसे कमाने पर एक्सपर्ट्स ने जताई डेटा प्राइवेसी की चिंता
रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिए आईआरसीटीसी एकमात्र प्लेटफॉर्म है। इसलिए उसका डेटाबेस बहुत बड़ा है।

IRCTC ने पैसेंजर्स के डेटा बेचकर पैसे कमाने का प्लान बनाया है। इससे आईआरसीटीसी की कमाई बढ़ेगी। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा करने में कंपनी को प्राइवेसी से जुड़े मानकों का पालना करना चाहिए। उसे data anonymization के इंडस्ट्री के बेस्ट प्रैक्टिसेज का भी पालन करना होगा।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट और इंफोसेक वॉयजर के डायरेक्टर जितेन जैन ने कहा, "डेटा पूरी तरह से annonymised होने चाहिए। आईआरसीटीसी को कस्टमर्स को annonymised के लेवल के बारे में भी बताना चाहिए। यह भी बताना चाहिए कि वह anonymity के लिए क्या प्रोसेस अपना रही है।"

यह भी पढ़ें : क्या आपको कभी Uber में ऐसा ड्राइवर मिला है? बेंगलुरु के रवि की यह कहानी आपका दिल छू लेगी

आईआरसीटीसी ने एक कंसल्टेंट नियुक्त किया है, जो उसकी मदद डेटा मॉनेटाइजेशन प्रोसेस में करेगा। कंपनी ने इससे 1,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट तय किया है। आईआरसीटीसी के शेयरों में इस खबर के बाद उछाल देखने को मिला था। शुक्रवार को आईआरसीटीसी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 729 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें