देश की बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल HDFC Life Insurance ने शुक्रवार को एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बिजनेस को 6,687 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की। इसके बाद HDFC Life के शेयर में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई जबकि एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गया।