ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी फार्मईजी (PharmEasy) की मालिक और थायरोकेयर (Thyrocare) की प्रमोटर, एपीआई होल्डिंग्स (API Holdings) इस समय कर्ज चुकाने के इरादे से पर्याप्त धन जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, API होल्डिंग्स ने कर्ज के बदले में थायरोकेयर के शेयरों को गिरवी रखा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, मणिपाल ग्रुप (Manipal Group) ने API होल्डिंग्स में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने में रुचि दिखाई है। इस निवेश के बदले मणिपाल ग्रुप को API होल्डिंग्स में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी और उसके बोर्ड में एक सीट मिल सकता है। इसके अलावा API होल्डिंग्स के मौजूदा निवेशकों भी इस फंडिंग राउंड में करीब 1,500 करोड़ रुपये का योगदान दे सकते हैं।