Get App

बेहद कम वैल्यूएशन पर PharmEasy जुटा रही ₹2,500 करोड़, मणिपाल ग्रुप करेगा ₹1,000 करोड़ निवेश

ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी फार्मईजी (PharmEasy) की मालिक और थायरोकेयर (Thyrocare) की प्रमोटर, एपीआई होल्डिंग्स (API Holdings) इस समय कर्ज चुकाने के इरादे से पर्याप्त धन जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। मणिपाल ग्रुप (Manipal Group) ने API होल्डिंग्स में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने में रुचि दिखाई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 3:12 PM
बेहद कम वैल्यूएशन पर PharmEasy जुटा रही ₹2,500 करोड़, मणिपाल ग्रुप करेगा ₹1,000 करोड़ निवेश
API होल्डिंग्स ने कर्ज के बदले में थायरोकेयर के शेयरों को गिरवी रखा है

ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी फार्मईजी (PharmEasy) की मालिक और थायरोकेयर (Thyrocare) की प्रमोटर, एपीआई होल्डिंग्स (API Holdings) इस समय कर्ज चुकाने के इरादे से पर्याप्त धन जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, API होल्डिंग्स ने कर्ज के बदले में थायरोकेयर के शेयरों को गिरवी रखा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, मणिपाल ग्रुप (Manipal Group) ने API होल्डिंग्स में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने में रुचि दिखाई है। इस निवेश के बदले मणिपाल ग्रुप को API होल्डिंग्स में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी और उसके बोर्ड में एक सीट मिल सकता है। इसके अलावा API होल्डिंग्स के मौजूदा निवेशकों भी इस फंडिंग राउंड में करीब 1,500 करोड़ रुपये का योगदान दे सकते हैं।

इस फंडिंग राउंड के लिए API होल्डिंग्स का वैल्यूएशन करीब 6,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। बता दें कि API होल्डिंग्स पर 2,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने का दबाव है। इससे पहले, कंपनी ने इस कर्ज के लिए अपनी सहायक कंपनी थायरोकेयर के शेयर गोल्डमैन सैक्स को गिरवी रखे थे।

API होल्डिंग्स के लिए यह फंडिंग राउंड काफी अहम है क्योंकि कंपनी इसके जरिए अपने कर्ज देनदारियों को पूरा करना और अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करना चाहती है। एक सूत्र ने बताया, "API होल्डिंग्स को कर्ज चुकाने की जरूरत है क्योंकि यह पहले ही अपने कर्ज समझौतों को उल्लंघन कर चुकी है और लेनदार ऐसी स्थिति में गिरवी रखे गए शेयरों को भुना सकते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें