Get App

हाई बीपी और डायबिटीज का डबल अटैक? जानिए कौन-सी डाइट करेगी बचाव

हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज ऐसी समस्याएं हैं जो अक्सर एक साथ देखने को मिलती हैं और एक-दूसरे को और ज्यादा बढ़ावा देती हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि मरीज क्या खाएं और किन चीजों से पूरी तरह परहेज करें, ताकि दोनों बीमारियों को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 7:55 AM
हाई बीपी और डायबिटीज का डबल अटैक? जानिए कौन-सी डाइट करेगी बचाव
Health tips: पालक, मेथी, पत्तागोभी और ब्रोकली जैसी हरी सब्जियां दिल के लिए फायदेमंद होती हैं।

आज के दौर में हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज एक आम लेकिन खतरनाक हेल्थ कॉम्बिनेशन बन चुके हैं। ये दोनों बीमारियां न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही हैं। गलत खानपान, शारीरिक गतिविधियों की कमी और तनावभरी जीवनशैली इसके प्रमुख कारण हैं। पहले ये समस्याएं उम्रदराज लोगों तक सीमित थीं, लेकिन अब युवा भी इनसे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हाई बीपी और शुगर जब साथ होती हैं, तो दिल, आंखों, किडनी और दिमाग जैसे महत्वपूर्ण अंगों पर गहरा असर डालती हैं। ऐसी स्थिति में दवाओं के साथ-साथ डाइट पर खास ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है।

सही और संतुलित आहार न केवल इन बीमारियों को नियंत्रित करता है, बल्कि शरीर को लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में किन खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करना चाहिए और किनसे दूरी बनानी चाहिए।

डाइट क्यों है जरूरी?

हाई बीपी में धमनियों पर दबाव बढ़ता है, जिससे दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। वहीं, जब ब्लड शुगर बढ़ता है, तो शरीर के अंग धीरे-धीरे प्रभावित होने लगते हैं। ये दोनों समस्याएं मिलकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कई गुना बढ़ा देती हैं। इसलिए जरूरी है कि डाइट कम नमक, कम चीनी और भरपूर फाइबर व अच्छे फैट्स वाली हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें