Get App

Diabetes के मरीज सहजन के पराठों का करें नाश्ता, दिन भर ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

Diabetes Treatment: देश में ब्लड शुगर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में खानपान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। नाश्ते में आप हेल्दी डाइट को जरूर शामिल करें। इसमें मसूर दाल का चीला, सहजन के पराठों का सेवन कर सकते हैं। इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए यह किसी रामबाण से कम नहीं है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 08, 2024 पर 7:17 AM
Diabetes के मरीज सहजन के पराठों का करें नाश्ता, दिन भर ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल
Diabetes के मरीजों के लिए सहजन के पत्तों के पराठे फायदेमंद माने गए हैं।

दुनिया भर में डायबिटीज एक आम बीमारी बन गई है। जिसकी मुख्य वजह गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल है। इस बीमारी से न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवा भी तेजी से चपेट में आ रहे हैं। डायबिटीज एक ऐसी बामारी है, जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है। हालांकि इसे कंट्रोल जरूर किया जा सकता है। वहीं कुछ लोग ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दवाइयों के अलावा भी कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें आप अपने में नाश्ते में बदलाव करना होगा। जिससे ब्लड शुगर लेवल दिन बर कंट्रोर रहेगा।

नाश्ते में आप सहजन के पराठे, मसूर दाल का चीला, भुने हुए ओट्स जैसी तमाम चीजों को शामिल कर सकते हैं। इससे पूरे आपका ब्लड शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहेगा।

मसूर दाल के चीला से ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए दाल काफी फायदेमंद मानी जाती है, लेकिन दालों में कुछ खास दालों को डाइट में शामिल कर आप ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपके लिए मसूर की दाल काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। जिससे डायबिटीज के मरीज इसे अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं। मसूर की दाल प्रोटीन और फाइबर से भी भरपूर होती है। जो सेहत के लिए जरूरी है। ऐसे में आप नाश्ते में मसूर दाल का चीला का सेवन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें