होली खुशियों, रंगों और उमंग का त्योहार है, लेकिन मस्ती के बीच अगर स्किन और बालों का ध्यान न रखा जाए, तो बाद में परेशानी हो सकती है। अक्सर होली में इस्तेमाल होने वाले केमिकल युक्त रंग त्वचा पर एलर्जी, खुजली और टैनिंग का कारण बन जाते हैं, वहीं बालों को भी रूखा और बेजान कर सकते हैं। रंगों की मस्ती कहीं बाद में मुसीबत न बन जाए, इसके लिए जरूरी है कि पहले से ही कुछ खास स्किन और हेयर केयर टिप्स अपनाए जाएं। लोकल 18 से बात करते हुए त्वचा विशेषज्ञ डॉ. ज्योति चौहान बताया कि होली खेलने से पहले कुछ आसान उपाय करके आप अपनी स्किन और बालों को सुरक्षित रख सकते हैं।