Get App

Holi Skin Care: रंगों की मस्ती में न हो स्किन और बालों का नुकसान, होली से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स

Holi Skin Care: होली के केमिकल युक्त रंग स्किन एलर्जी, टैनिंग और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बचाव के लिए बर्फ से मसाज, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन और तेल का इस्तेमाल करें। बालों को सुरक्षित रखने के लिए नारियल या बादाम तेल लगाएं और उन्हें बांधकर रखें। इन टिप्स को अपनाकर बेफिक्र होकर होली का आनंद लें

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 7:37 AM
Holi Skin Care: रंगों की मस्ती में न हो स्किन और बालों का नुकसान, होली से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स
Holi Skin Care: होली से पहले स्किन पर बर्फ से मसाज करें

होली खुशियों, रंगों और उमंग का त्योहार है, लेकिन मस्ती के बीच अगर स्किन और बालों का ध्यान न रखा जाए, तो बाद में परेशानी हो सकती है। अक्सर होली में इस्तेमाल होने वाले केमिकल युक्त रंग त्वचा पर एलर्जी, खुजली और टैनिंग का कारण बन जाते हैं, वहीं बालों को भी रूखा और बेजान कर सकते हैं। रंगों की मस्ती कहीं बाद में मुसीबत न बन जाए, इसके लिए जरूरी है कि पहले से ही कुछ खास स्किन और हेयर केयर टिप्स अपनाए जाएं। लोकल 18 से बात करते हुए त्वचा विशेषज्ञ डॉ. ज्योति चौहान बताया कि होली खेलने से पहले कुछ आसान उपाय करके आप अपनी स्किन और बालों को सुरक्षित रख सकते हैं।

सही तरीके से मॉइश्चराइजर, तेल और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से त्वचा पर रंग नहीं चिपकते और बाल भी सुरक्षित रहते हैं। आइए जानते हैं होली पर स्किन और हेयर केयर के लिए जरूरी टिप्स।

स्किन को सुरक्षित रखने के आसान टिप्स

बर्फ से करें मसाज:  होली खेलने से पहले चेहरे पर बर्फ से हल्की मसाज करें। इससे त्वचा के पोर्स बंद हो जाएंगे और रंगों में मौजूद गंदगी या केमिकल स्किन के अंदर नहीं जाएंगे, जिससे पिंपल्स और एलर्जी से बचाव होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें