डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यही रहती है कि अपनी डाइट में ऐसा क्या शामिल करें, जिससे स्वाद भी बना रहे और ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहे। कई बार मन तो बहुत कुछ खाने का करता है लेकिन डर के मारे लोग मन मार लेते हैं। ऐसे में अगर कोई ऐसा फल मिल जाए, जो बिना किसी डर के खाया जा सके तो क्या बात है! जामुन ऐसा ही फल है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी प्राकृतिक दवा से कम नहीं माना जाता। गर्मी और बरसात के मौसम में बाजार में आसानी से मिलने वाला जामुन स्वाद में जितना जबरदस्त होता है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी।