हर दिन की दौड़-भाग और बदलती जीवनशैली में सेहतमंद रहना एक बड़ी चुनौती बन चुका है। लोग अब आयुर्वेद और देसी नुस्खों की ओर लौट रहे हैं, जहां इलाज से ज्यादा बचाव पर जोर दिया जाता है। ऐसे में अगर आपके घर में ही कुछ ऐसे पौधे हों जो दवा की तरह काम करें, तो कैसा रहेगा? खास बात ये है कि ये पौधे दिखने में बिल्कुल आम लगते हैं, लेकिन इनके फायदे किसी सुपरफूड से कम नहीं। ना इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं और ना ही ज्यादा जगह चाहिए होती है।