Raw Banana Benefits: फल के रूप में पका हुआ केला खाना हर कोई पसंद करता है। लेकिन कच्चा केला भी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कच्चे केले को सब्जी के रूप में भी खाया जाता है। इसे आलू का एक बेहतर विकल्प माना गया है। डायबिटीज के मरीजों को आलू खाना मना होता है। ऐसे में वह कच्चे केले को खा सकते हैं। वैसे भी केला एक ऐसा फल है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाया और पसंद किया जाता है। केला हर मौसम में आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएगा. केले को सेहत के लिए गुणों का भंडार कहा जाता है।