Get App

कब्ज और खराब पाचन से परेशान? रात को इस करवट सोने की आदत डालें और सुबह पाएं पेट साफ, जानें नींद की पोजीशन से जुड़े फायदेमंद राज

Health tips:अगर आप भी अक्सर कब्ज, एसिडिटी या सुबह पेट साफ न होने की समस्या से जूझते हैं, तो रात में सोने की आदत में थोड़ा बदलाव आपकी पाचन से जुड़ी परेशानी दूर कर सकता है। खास तौर पर सही स्लीपिंग पोजीशन अपनाने से डाइजेशन बेहतर होता है और पेट सुबह आसानी से साफ होने लगता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 12:53 PM
कब्ज और खराब पाचन से परेशान? रात को इस करवट सोने की आदत डालें और सुबह पाएं पेट साफ, जानें नींद की पोजीशन से जुड़े फायदेमंद राज
Health tips: बाईं ओर करवट लेकर सोते हैं तो ये आपके पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खानपान की अनियमितता और तनावपूर्ण जीवनशैली ने पाचन से जुड़ी समस्याओं को आम बना दिया है। खासकर सुबह पेट ठीक से साफ न होना एक ऐसी परेशानी है, जिससे लाखों लोग जूझ रहे हैं। इससे न सिर्फ दिनभर भारीपन और चिड़चिड़ापन बना रहता है, बल्कि धीरे-धीरे ये कब्ज, एसिडिटी और गैस जैसी गंभीर समस्याओं में भी बदल सकता है। आमतौर पर लोग इसका समाधान केवल डाइट बदलकर या दवाइयों के जरिए खोजते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ सोने की मुद्रा बदलना भी आपकी पाचन से जुड़ी दिक्कतों को काफी हद तक दूर कर सकता है?

आयुर्वेद और पोषण विशेषज्ञों के अनुसार, बाईं ओर करवट लेकर सोने से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है और मल त्याग की प्रक्रिया सुचारु होती है। ये एक ऐसा सरल उपाय है जिसे अपनाकर आप बिना किसी खर्च के बेहतर पाचन की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

बाईं ओर सोएं, पाचन सुधरेगा

पोषण विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप रात को बाईं ओर करवट लेकर सोते हैं तो ये आपके पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि इस मुद्रा में छोटी आंत मल को जल्दी बड़ी आंत तक पहुंचा देती है, जिससे सुबह मल त्याग में आसानी होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें