आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खानपान की अनियमितता और तनावपूर्ण जीवनशैली ने पाचन से जुड़ी समस्याओं को आम बना दिया है। खासकर सुबह पेट ठीक से साफ न होना एक ऐसी परेशानी है, जिससे लाखों लोग जूझ रहे हैं। इससे न सिर्फ दिनभर भारीपन और चिड़चिड़ापन बना रहता है, बल्कि धीरे-धीरे ये कब्ज, एसिडिटी और गैस जैसी गंभीर समस्याओं में भी बदल सकता है। आमतौर पर लोग इसका समाधान केवल डाइट बदलकर या दवाइयों के जरिए खोजते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ सोने की मुद्रा बदलना भी आपकी पाचन से जुड़ी दिक्कतों को काफी हद तक दूर कर सकता है?