Independence Day 2024: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार (14 अगस्त) को आतंकी हमले में भारतीय सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया। एक रक्षा अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि डोडा जिले में चल रहे 'ऑपरेशन असर' के दौरान कार्रवाई में 48 राष्ट्रीय राइफल्स के भारतीय सेना के एक कैप्टन की मौत हो गई। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है। स्वतंत्रता दिवस 2024 से एक दिन पहले डोडा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक आतंकवादी भी घायल हो गया है।
