Get App

New Parliament Building: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, बैठ सकते हैं 1280 सांसद, वो भी एक साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 19, 2023 पर 3:58 PM
New Parliament Building: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, बैठ सकते हैं 1280 सांसद, वो भी एक साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया (PHOTO-PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार 18 मई को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है और नया भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है। इससे पहले मार्च में पीएम मोदी ने नए भवन का दौरा कर वहां चल रहे काम का जायजा लिया था और वर्करों से बातचीत की थी।

1280 सासंदों के बैठने की क्षमता

पुराने संसद भवन की तरह ही इस नई इमारत में भी लोकसभा और राज्यसभा के लिए दो अलग-अलग चेंबर होंगे और इसमें लोगों के बैठने की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। नई लोकसभा में अब 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जबकि राज्यसभा चेंबर की भी क्षमता बढ़ाई गई है, जहां अब 384 सदस्य बैठ सकते हैं।

यहां एक और बड़ा बदलाव किया गया है, वो ये कि जैसे पहले संयुक्त सत्र सिर्फ सेंट्रल हॉल में बुलाया जाता था, अब ये लोकसभा में बुलाया जाएगा। इसे देखते हुए ही लोकसभा चेबंर की सीटिंग कैपेसिटी बढ़ाई गई है। जरूरत पढ़ने पर इसमें एक साथ 1280 लोग बैठ पाएंग।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें