प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार 18 मई को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण अब पूरा हो गया है और नया भवन आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है। इससे पहले मार्च में पीएम मोदी ने नए भवन का दौरा कर वहां चल रहे काम का जायजा लिया था और वर्करों से बातचीत की थी।
