Acid Attack On Delhi Schoolgirl: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (DELHI) भी अब बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। उत्तम नगर के पास बुधवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कथित तौर पर 17 वर्षीय एक लड़की पर तेजाब (Acid Attack) जैसा पदार्थ फेंक दिया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार, घटना के बारे में सुबह करीब 9 बजे जानकारी मिली। मोहन गार्डन इलाके में लड़की पर यह हमला हुआ। दिल्ली पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि 12वीं कक्षा की छात्रा का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, वह स्थिर है।