एक्सचेंजों के मुताबिक F&O में 10 में से 9 ट्रेडर यानी 90 फीसदी ट्रेडर घाटे में रहते हैं। हालांकि अब जब रिटर्न दाखिल हो रहा है तो सामने आ रहा है कि घाटा कितना बड़ा हो रहा है। एक सीए ने बताया कि घाटे के बावजूद ट्रेडिंग की आदत कितनी खतरनाक हो सकती है, इससे होने वाले तगड़े घाटे से समझा जा सकता है। असम में प्रैक्टिस कर रहे एक एक सीए रोशन अग्रवाल ने मनीकंट्रोल को बताया कि उसके एक क्लाइंट को वित्त वर्ष 2023-24 में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) में 26 लाख रुपये का भारी घाटा हुआ। परेशान करने वाली बात ये है कि जिस क्लाइंट को यह नुकसान हुआ है, वह बीटेक तीसरे साल का स्टुडेंट है और उसके पास आय का स्रोत नहीं है।
