Paris Olympics 2024: ओलिंपिक 2024 के समापन समारोह से कुछ घंटे पहले रविवार (11 अगस्त) को पेरिस के ऐतिहासिक स्थल एफिल टावर पर एक शख्स चढ़ गया, जिस वजह से वहां अगल बगल के इलाकों में अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। चढ़ते हुए व्यक्ति के देखे जाने के बाद फ्रांसीसी पुलिस ने एफिल टावर के आस-पास के इलाके को खाली करा दिया है। बता दें कि खेलो का महाकुंभ पेरिस ओलिंपिक 2024 का आज (11 अगस्त) आखिरी दिन खेला जा रहा है। लगभग तीन सप्ताह तक चले उत्साह और रोमांच से भरपूर खेल टूर्नामेंट का समारोह रविवार देर रात होने वाला है। भारतीय एथलीट ने 6 मेडल जीते हैं।