Get App

VIDEO: पेरिस के 330 मीटर ऊंचे एफिल टावर पर चढ़ गया शख्स, ओलिंपिक समापन समारोह से पहले अफरातफरी

Paris Olympics closing ceremony: शर्टलेस व्यक्ति को रविवार (11 अगस्त) दोपहर बाद 330 मीटर (1,083 फीट) ऊंचे एफिल टावर पर चढ़ते हुए देखा गया। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि उसने अपनी चढ़ाई कहां से शुरू की, लेकिन उसे टावर के दूसरे भाग को सजाने वाले ओलिंपिक रिंग के ठीक ऊपर देखा गया

Akhileshअपडेटेड Aug 11, 2024 पर 9:50 PM
VIDEO: पेरिस के 330 मीटर ऊंचे एफिल टावर पर चढ़ गया शख्स, ओलिंपिक समापन समारोह से पहले अफरातफरी
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक का समापन समारोह रविवार (11 अगस्त) देर रात शुरू होगा

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक 2024 के समापन समारोह से कुछ घंटे पहले रविवार (11 अगस्त) को पेरिस के ऐतिहासिक स्थल एफिल टावर पर एक शख्स चढ़ गया, जिस वजह से वहां अगल बगल के इलाकों में अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। चढ़ते हुए व्यक्ति के देखे जाने के बाद फ्रांसीसी पुलिस ने एफिल टावर के आस-पास के इलाके को खाली करा दिया है। बता दें कि खेलो का महाकुंभ पेरिस ओलिंपिक 2024 का आज (11 अगस्त) आखिरी दिन खेला जा रहा है। लगभग तीन सप्ताह तक चले उत्साह और रोमांच से भरपूर खेल टूर्नामेंट का समारोह रविवार देर रात होने वाला है। भारतीय एथलीट ने 6 मेडल जीते हैं।

शर्टलेस व्यक्ति को रविवार दोपहर बाद 330 मीटर (1,083 फीट) ऊंचे टावर (Eiffel Tower) पर चढ़ते हुए देखा गया। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि उसने अपनी चढ़ाई कहां से शुरू की, लेकिन उसे टॉवर के दूसरे भाग को सजाने वाले ओलिंपिक रिंग के ठीक ऊपर देखा गया। वायरल वीडियो में व्यक्ति एफिल टॉवर पर बने ओलिंपिक रिंग्स पर चढ़ता हुआ दिख रहा है। वीडियो में आप उसे नीले रंग की रिंग पर देख सकते हैं।

पर्यटकों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया

फ्रांस की पुलिस ने तुरंत एफिल टॉवर के पास मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित जगह पर लेकर गई। टावर के नीचे एंट्री बंद कर दिया गया। पुलिस ने दोपहर 3 बजे के आसपास पर्यटकों को इस क्षेत्र से बाहर निकाल दिया। कुछ पर्यटक उस समय दूसरी मंजिल पर बंद थे। उन्हें वहीं पर बंद कर दिया गया और लगभग 30 मिनट बाद बाहर निकलने की अनुमति दी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें