देश में कल यानी 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी। पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद पीएम मोदी लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी लाल किले से सबसे लंबा भाषण भी चुके हैं। उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है।
