कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के विजेता बिहार के सुशील कुमार तो आप सब को याद होंगे ही। वही सुशील कुमार, जिन्होंने साल 2011 में KBC में 5 करोड़ रुपये जीते थे और हर घर में चर्चित हो गए थे। वह इस शो में 5 करोड़ जीतने वाले पहले विजेता थे। बीच में ऐसी खबर आई थी कि 5 करोड़ जीतने से हासिल हुआ भाग्य सुशील कुमार को जल्द ही दुर्भाग्य के रास्ते पर ले गया और फिर वह कंगाल हो गए। यही नहीं यह भी खबर थी कि उन्हें दूध बेचकर गुजारा करना पड़ा। लेकिन इसकी सच्चाई क्या है। क्या वाकई वह कंगाल हो गए थे या फिर यह कोई अफवाह थी। आज वही सुशील कुमार (KBC Winner Sushil Kumar) क्या कर रहे हैं?