Get App

Ola Electric IPO: इस साल ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ खुल तो जाएगा, लेकिन भाविश अग्रवाल ने किया यह बड़ा खुलासा

Ola Electric IPO: पहली बार देश में किसी ईवी स्टार्टअप का आईपीओ आने जा रहा है और इसे लेकर मार्केट काफी उत्सुक है। देश के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को मंजूरी भी मिल चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और एमडी भाविश अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि इस साल इसकी लिस्टिंग हो सकती है। हालांकि अब भी इसे लेकर उन्होंने कुछ अगर-मगर लगाए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 01, 2024 पर 1:23 PM
Ola Electric IPO: इस साल ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ खुल तो जाएगा, लेकिन भाविश अग्रवाल ने किया यह बड़ा खुलासा
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक वीईकल्स के लिए खुद की लीथियम सेल्स बनाना शुरू नहीं किया है और अगर इसे शुरू किया जाता है तो लागत में कमी आएगी।

Ola Electric IPO: पहली बार देश में किसी ईवी स्टार्टअप का आईपीओ आने जा रहा है और इसे लेकर मार्केट काफी उत्सुक है। देश के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को मंजूरी भी मिल चुकी है। 5500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 1750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री होगी। सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और एमडी भाविश अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि इस साल इसकी लिस्टिंग हो सकती है। हालांकि अब भी इसे लेकर उन्होंने कुछ अगर-मगर लगाए हैं।

Ola Electric IPO को लेकर क्या है अगर-मगर

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन ने खुलासा किया कि पिछले साल दिसंबर में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया गया था और सेबी ने अब इसे मंजूरी दे दी है। हालांकि आईपीओ कब आएगा, इसे लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए काम किया जा रहा है जो अगले कुछ हफ्तों या महीनों में पूरा हो सकता है। आईपीओ की सटीक जानकारी इन प्रोसेस पर ही निर्भर है। हालांकि भाविश अग्रवाल इसी साल ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव हैं।

किस प्रोसेस की हो रही है बात?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें