Harsha Engineers Listing: प्रेसिशन बेयरिंग्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और निगाहें लिस्टिंग पर है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को है।
Harsha Engineers Listing: प्रेसिशन बेयरिंग्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और निगाहें लिस्टिंग पर है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को है।
ग्रे मार्केट में प्रीमियम यानी GMP की बात करें तो इसके शेयर 170 रुपये के प्रीमियम भाव पर हैं। आईपीओ के तहत शेयरों को 330 रुपये के भाव पर इश्यू किया गया है यानी कि इसके शेयर करीब 52 फीसदी प्रीमिय 500 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपने एप्लीकेशन का स्टेटस
हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं चेक किया है तो अपने एप्लीकेशन का स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम और बीएसई की साइट पर जाकर देख सकते हैं। नीचे स्टेपवाइज पूरी प्रोसेस बताई जा रही है।
रजिस्ट्रार के जरिए चेक करने का तरीका
BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस
Harsha Engineers IPO की पूरी डिटेल्स
हर्ष इंजीनियर्स का 755 करोड़ रुपये का आईपीओ 14-16 सितंबर के बीच खुला था। इसके तहत 455 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और 300 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) विंडो के तहत मौजूदा शेयरधारक बिक्री हुई है। इश्यू के लिए 314-330 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और लॉट साइज 45 शेयर था। एलिजिबल कर्मियों को 31 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर मिला है।
इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए आरक्षित हिस्सा सबसक्राइब हुआ था। क्यूआईबी का हिस्सा 178.26 गुना, एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूनल इंवेस्टर्स) का 71.32 गुना, खुदरा निवेशकों का 17.63 गुना और कर्मियों का 12.07 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
जुटाए गए पैसों का क्या होगा इस्तेमाल?
नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में 270 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा। इसके अलावा 77.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मशीनरी खरीदने और 7.12 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी मरम्मत और मौजूदा फैसिलिटीज के रिनोवेशन और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
हर्षा ग्रुप की हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल भारत में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में रेवेन्यू के हिसाब से प्रेसिशन बेयरिंग केज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका कारोबार पांच महाद्वीप के 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसका कारोबार इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी, दो सेग्मेंट में है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 45.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.94 करोड़ और रेवेन्यू 876.73 करोड़ रुपये से उछलकर 1339 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।