Hi-Green Carbon IPO: टायर रिसाईकिल करने वाली कंपनी हाई-ग्रीन कॉर्बन (Hi-Green Carbon) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। इसके 53 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर ही नहीं जारी होंगे बल्कि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें को पिछले तीन वित्त वर्षों में इसका नेट प्रॉफिट रॉकेट की स्पीड से बढ़ा है। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर इश्यू के अपर प्राइस बैंड से 50 रुपये यानी 66.67 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।