Ixigo IPO: ट्रैवल टेक्नोलॉजी फर्म Ixigo की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology का IPO 10 जून को खुलने वाला है। इसमें 12 जून तक पैसा लगाया जा सकेगा। एंकर निवेशक 7 जून को बोली लगा सकेंगे। इक्सिगो, 'भारत' स्टोरी पर बड़ा दांव लगा रही है। उसे उम्मीद है कि टियर I, टियर II मार्केट से आने वाले यात्री, ट्रैवल इंडस्ट्रीज खासकर हवाई क्षेत्र में वृद्धि को बढ़ावा देंगे। इसलिए इक्सिगो अपने एयर बिजनेस को बढ़ाने के लिए IPO से मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।