Get App

Ixigo IPO 10 जून से, कंपनी को भरोसा- छोटे शहर लिखेंगे ट्रैवल इंडस्ट्री में ग्रोथ की नई कहानी

Ixigo IPO details: IPO में 120 करोड़ रुपये के 1.29 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और 620.10 करोड़ रुपये के 6.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी को 2007 में लॉन्च किया गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 06, 2024 पर 2:40 PM
Ixigo IPO 10 जून से, कंपनी को भरोसा- छोटे शहर लिखेंगे ट्रैवल इंडस्ट्री में ग्रोथ की नई कहानी
इक्सिगो अपने एयर बिजनेस को बढ़ाने के लिए IPO से मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

Ixigo IPO: ट्रैवल टेक्नोलॉजी फर्म Ixigo की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology का IPO 10 जून को खुलने वाला है। इसमें 12 जून तक पैसा लगाया जा सकेगा। एंकर निवेशक 7 जून को बोली लगा सकेंगे। इक्सिगो, 'भारत' स्टोरी पर बड़ा दांव लगा रही है। उसे उम्मीद है कि टियर I, टियर II मार्केट से आने वाले यात्री, ट्रैवल इंडस्ट्रीज खासकर हवाई क्षेत्र में वृद्धि को बढ़ावा देंगे। इसलिए इक्सिगो अपने एयर बिजनेस को बढ़ाने के लिए IPO से मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल-दिसंबर में कंपनी का फ्लाइट टिकटिंग रेवेन्यू बढ़कर 53 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 37.48 करोड़ रुपये था। इक्सिगो के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और समूह के सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, "फ्लाइट लेने वाले नए लोग वे हैं, जो ट्रेनों में थर्ड, सेकंड एसी में यात्रा करते हैं। ये लोग एयर सेगमेंट में वृद्धि ला रहे हैं।"

घट रहा है दो टियर I शहरों के बीच ट्रैवल का शेयर

कंपनी का कहना है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दो टियर I शहरों के बीच ट्रैवल का शेयर लगातार कम हो रहा है। यह वित्त वर्ष 2017 से वित्त वर्ष 2022 के दौरान टियर I से टियर II और टियर II से टियर II/III के बीच शिफ्ट हो गया। एएआई एयर ट्रैफिक डेटा के अनुसार, वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2022 के दौरान हवाई क्षेत्र में, दो टियर I शहरों के बीच यातायात कुल हवाई यातायात का लगभग 33 प्रतिशत है। दूसरी ओर, टियर I से टियर II या टियर III शहरों के बीच यातायात पूरे हवाई यातायात का 56 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें