JSW Cement IPO: जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। ₹3,600.00 करोड़ का आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹1080 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकर बुक के तहत 9 घरेलू म्यूचुअल फंड्स समेत 52 निवेशकों ने हिस्सा लिया जिन्हें ₹147 के भाव पर 7.34 करोड़ इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹4.5 यानी 3.06% प्रीमियम पर हैं। आईपीओ खुलने से पहले 4 अगस्त तो इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹19 यानी 12.93% थी। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।