सज्जन जिंदल की कंपनी JSW Infrastructure ने IPO से पहले 22 सितंबर को 65 एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए 119 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10,58,82,352 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, मॉर्गन स्टेनली, फुलर्टन, HSBC ट्रस्टी, TA ग्लोबल, द मास्टर ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान, कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज, गोल्डमैन सैक्स, थेलेम इंडिया मास्टर फंड, BNP पारिबा आर्बिट्रेज-ODI, और प्रिंसिपल ग्लोबल जैसे वैश्विक निवेशकों ने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया।