Kfin Technologies IPO: देश के सबसे बड़े रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (Kfin Tech) का आईपीओ सोमवार 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 16 दिसंबर को खुला था। केफिन ने सिर्फ 8 फंड हाउस को शेयर जारी किए हैं और ये भी वे फंड हाउस हैं जिन्हें केफिन सर्विसेज मुहैया कराती है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अधिकतर फंड हाउस की अब ऑफर पर मिल रहे शेयरों में दिलचस्पी खत्म हो गई है? खुदरा निवेशक आईपीओ में पैसे लगाने से पहले देखते हैं कि इश्यू में कौन-कौन एंकर निवेशक ने पैसा लगाया हुआ है। अगर कोई जाना-माना नाम एंकर निवेशकों की लिस्ट में दिखता है तो उस इश्यू में खुदरा निवेशक पैसे लगाते हैं। आइए जानते हैं कि केफिन टेक के एंकर निवेशकों की सूची में फंड हाउसों की संख्या कम क्यों है-