Stallion India Fluorochemicals IPO: मुंबई की स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास दोबारा ड्राफ्ट फाइल किया है। इससे पहले कंपनी ने 18 दिसंबर 2023 को आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था लेकिन बाद में इसे कंपनी ने वापस ले लिया। अब कंपनी ने आईपीओ के लिए दोबारा आवेदन किया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए मौजूदा शेयरधारक अपनी होल्डिंग हल्की भी करेंगे। घरेलू मार्केट में इसकी लिस्टेड पियर्स गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals), एसआरएफ (SRF) और नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल (Navin Flourine International) हैं।