Marco IPO: वायर और कंडक्टर बनाने वाली मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स (Marco Cables & Conductors) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस SME के 19 करोड़ रुपये के आईपीओ में अगले हफ्ते सोमवार 25 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत जितने नए शेयर जारी होंगे, उतने ही शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी जारी होंगे। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर इश्यू के अपर प्राइस बैंड से 8 रुपये यानी 22.22% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।