Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी में जोमैटो (Zomato) की कॉम्पटीटर स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 नवंबर तक खुलेगा और इसमें ₹371-₹390 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह 5 नवंबर को खुलेगा। इस इश्यू के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 25 रुपये यानी 6.41 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
