टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 2 दशकों बाद अपना नया इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने जा रही है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 27 जून को टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) को अपना आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमत करीब 268 रुपये हो सकता है। यह भी दिलचस्प है कि ग्रे मार्केट में अभी से इसके शेयरों मजबूत मांग दिख रही है। कंपनी के शेयर करीब 100 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) केवल एक सप्ताह के भीतर 84 रुपये से बढ़कर 100 रुपये हो गया है।