Get App

Tata Tech का कब आएगा IPO? ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव, जानें सारी डिटेल

टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 2 दशकों बाद अपना नया इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने जा रही है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 27 जून को टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) को अपना आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 10:34 PM
Tata Tech का कब आएगा IPO? ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव, जानें सारी डिटेल
Tata Technologies के शेयर करीब 100 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं

टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 2 दशकों बाद अपना नया इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने जा रही है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 27 जून को टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) को अपना आईपीओ लाने के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमत करीब 268 रुपये हो सकता है। यह भी दिलचस्प है कि ग्रे मार्केट में अभी से इसके शेयरों मजबूत मांग दिख रही है। कंपनी के शेयर करीब 100 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) केवल एक सप्ताह के भीतर 84 रुपये से बढ़कर 100 रुपये हो गया है।

टाटा ग्रुप का इससे पहले 2004 में आईपीओ आया था। साथ ही यह टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन की नियुक्ति की बाद से भी यह ग्रुप का पहला आईपीओ है।

SEBI ने जिस दिन इस आईपीओ को मंजूरी दी थी, उसका दिन उसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 76 रुपये था। पिछले शनिवार यानी 29 जुलाई तक भाव बढ़कर 84 रुपये हो गया और रविवार 20 जुलाई से वे 100 रुपये तक चढ़ गई।

Bonanza Portfolio के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, राजेश सिन्हा ने बताया कि टाटा टेक्नोलॉजीज ने पिछले बारह महीनों का रेवेन्यू 3,983 करोड़ रुपये और मुनाफा 513 करोड़ रुपये बताया है। इस हिसाब से इसका अर्निंग प्रति शेयर ₹2.65 रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें