Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) करीब 19 साल बाद अपनी किसी कंपनी को लिस्ट करने की तैयारी में है। देश की 15वीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास कागजात दाखिल कर दिए हैं। सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का होगा। कंपनी की योजना 9,57,08,984 इक्विटी शेयरों की ओएफएस विंडो के तहत बिक्री करने की है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक इसका मार्केट कैप 18 हजार-20 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। अनुज के मुताबिक 20 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैप के हिसाब से इसके शेयर 500 रुपये के भाव में मिल सकते हैं।