Vaibhav Jewellers IPO: मनोज वैभव जेम्स 'एन' ज्वैलर्स ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर खुलने से एक दिन पहले ही गुरुवार 21 सितंबर को एंकर निवेशकों से करीब 81.06 करोड़ रुपये जुटा लिए। आंध्र प्रदेश मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि उसके इश्यू में कुल 8 एंकर निवेशकों ने निवेश किया। इसमें क्वांटम-स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड, टैनो इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज फंड, नेक्सस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, कोयस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, नियोमाइल ग्रोथ फंड, AG डायनेमिक फंड्स, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स और एमिनेंस ग्लोबल फंड शामिल हैं।