Get App

Vishal Mega Mart IPO: 11 दिसंबर से लगा सकेंगे पैसे; प्राइस बैंड, लॉट साइज, GMP समेत ये है पूरी डिटेल

Vishal Mega Mart IPO: इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। विशाल मेगा मार्ट में सम्यत सर्विसेज एलएलपी के पास 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 3:56 PM
Vishal Mega Mart IPO: 11 दिसंबर से लगा सकेंगे पैसे; प्राइस बैंड, लॉट साइज, GMP समेत ये है पूरी डिटेल
Vishal Mega Mart के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू अगले सप्ताह 11 दिसंबर को खुलेगा। इसमें बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 190 शेयर है। एंकर निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे और इश्यू की क्लोजिंग 13 दिसंबर को होगी। IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसका मतलब है कि IPO से हासिल कमाई शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी। कंपनी के प्रमोटर सम्यत सर्विसेज LLP और केदारा कैपिटल फंड II LLP हैं। वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में सम्यत सर्विसेज एलएलपी के पास 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह हाइपरमार्केट चेन अपने 626 स्टोर्स, विशाल मेगा मार्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से अपैरल, जनरल मर्चेंडाइज और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानि FMCG कैटेगरीज में प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। इसके प्रोडक्ट्स में इन-हाउस और थर्ड पार्टी दोनों तरह के ब्रांड्स शामिल हैं।

Vishal Mega Mart IPO में कितना हिस्सा रिजर्व

इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। विशाल मेगा मार्ट की टक्कर मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल, टाटा समूह की ट्रेंट और राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स या डीमार्ट से है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें