Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू अगले सप्ताह 11 दिसंबर को खुलेगा। इसमें बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 190 शेयर है। एंकर निवेशक 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे और इश्यू की क्लोजिंग 13 दिसंबर को होगी। IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसका मतलब है कि IPO से हासिल कमाई शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।