Get App

Loksabha Chunav: देर रात हुई बैठक, अखिलेश यादव से भी ली गई राय, कुछ इस तरह कांग्रेस ने राहुल के लिए चुनी 'सुरक्षित' सीट रायबरेली

UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी रायबरेली की जनता ने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा है। पार्टी के प्रति अभी भी उत्साह है और पार्टी वहां के लोगों को नजरअंदाज नहीं कर सकती। यह कांग्रेस के लिए राज्य की सबसे सुरक्षित सीट है और राहुल रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2024 पर 2:29 PM
Loksabha Chunav: देर रात हुई बैठक, अखिलेश यादव से भी ली गई राय, कुछ इस तरह कांग्रेस ने राहुल के लिए चुनी 'सुरक्षित' सीट रायबरेली
UP Lok Sabha Election 2024: कुछ इस तरह कांग्रेस ने राहुल के लिए चुनी 'सुरक्षित' सीट रायबरेली

आखिरकार लंबे इंतजार और संशय के बाद शुक्रवार तड़के, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि सोनिया गांधी के भरोसेमंद किशोरी लाल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, जिससे इन दो अहम सीटों को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने के लिए आगे बढ़ाना पड़ा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी रात में अमेठी और रायबरेली के बारे में उनके विचार जानने के लिए संपर्क किया गया और उन्हें ये भी बताया गया कि गांधी परिवार यूपी से चुनाव लड़ना नहीं चाहता है।

सूत्रों का कहना है कि यादव ने सुझाव दिया कि परिवार के सदस्यों को अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि ये संसदीय क्षेत्र गांधी परिवार का पर्याय थे।

राहुल नहीं लड़ना चाहते थे UP से चुनाव

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने Moneycontrol को बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि वो यह मैसेज नहीं देना चाहते थे कि वो हार के डर से वायनाड से बाहर जा रहे हैं, खासकर जब वहां से अच्छी और पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें