Get App

Cello World IPO Listing: 28% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री, आईपीओ में निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे

Cello World IPO Listing: टिफिन-थर्मस और किचन से जुड़े बर्तन बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था लेकिन इसके बावजूद इसे निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। एंप्लॉयीज को शेयर डिस्काउंट पर मिले हैं। चेक करें कि कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 06, 2023 पर 4:55 PM
Cello World IPO Listing: 28% प्रीमियम पर शेयरों की एंट्री, आईपीओ में निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे
Cello World IPO Listing: सेलो वर्ल्ड पढ़ने-लिखने से जुड़ी चीजें, लन्च बॉक्स, थर्मस, रसोई से जुड़े बर्तन, सफाई से जुड़ी चीजें इत्यादि बनाती है। आज इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है।

Cello World IPO Listing: टिफिन-थर्मस और किचन से जुड़े बर्तन बनाने वाली कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था लेकिन इसके बावजूद इसे निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 41 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 648 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE पर इसकी 831 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 28 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Cello World Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद यह फिसल गया और फिसलकर यह 781.50 रुपये (Cello World Share Price) तक आ गया। दिन के आखिरी में यह 791.90 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक पहले दिन करीब 22 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज और मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 61 रुपये के डिस्काउंट पर मिले हैं।

Cello World IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

इंस्पायर फिल्म्स का 1900 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 41.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सबसे अधिक जोश क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने दिखाया था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 122.20 गुना भरा था जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 25.65 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 3.21 गुना और एंप्लॉयीज का 2.74 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,93,20,987 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए जारी हुए हैं यानी कि आईपीओ का पैसा कंपनी को नहीं मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें