Daily Voice : निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के रूपेश पटेल का मानना है कि अनुकूल डेमोग्रॉफी, इकोनॉमी में लाए जा रहे रिफार्म और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस जैसे कारकों के चलते लंबी अवधि के नजरिए से भारत के बाजार काफी अच्छे दिख रहे हैं। लेकिन शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो भारतीय बाजार थोड़ा महंगे दिख रहा है। ऐसे में शार्ट टर्म में इसमें करेक्शन देखने को मिल सकता है। लेकिन कंपनियों की अर्निंग में सुधार के साथ ही ये फिर से गति पकड़ता दिखेगा। इक्विटी निवेश का 18 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रूपेश बैंकिंग और नान-बैंकिंग दोनों तरह से फाइनेंशियल शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं। उनका मानना है कि भारत अगले क्रेडिट साइकिल के शुरुआती चरण में है।