निजी सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank में 65 करोड़ डॉलर का भारी-भरकम निवेश आने की संभावना है। फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज (FTSE) की छमाही इंडेक्स रिव्यू के बाद एचडीएफसी बैंक में भारी निवेश आ सकता है तो दूसरी तरफ ब्रुकफील्ड रीट (Brookfield REIT) और हाटसुन एग्रो प्रोडक्ट (Hatsun Agro Product) में से 1.1 करोड़ डॉलर तक की निकासी हो सकती है। यह अनुमान IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च की रिपोर्ट में लगाया गया है। FTSE छमाही रिव्यू प्रक्रिया के तहत अपने इंडेक्स में 15 सितंबर को फेरबदल करेगी और ये बदलाव 18 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगे।