Get App

Tata Motors के शेयर 4% मजबूत, चीन में रिवाइवल से JLR के बिजनेस को सपोर्ट मिलने की उम्मीद

इससे पहले चीन सरकार के आगे ऑटो कंजम्प्शन को समर्थन की उम्मीद में  दिन में चीन की ऑटोमोबाइल और ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स के स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 3:11 PM
Tata Motors के शेयर 4% मजबूत, चीन में रिवाइवल से JLR के बिजनेस को सपोर्ट मिलने की उम्मीद
जून में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में मासिक आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई

Tata Motors Shares : चीन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़त को देखते हुए गुरुवार, 7 जुलाई टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स के शेयर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 432.96 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हुई और दोपहर 3.00 बजे शेयर 3.60 फीसदी मजबूत होकर 431.00 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।

चीन के बाजार में रिवाइवल की उम्मीद

इससे पहले चीन सरकार के आगे ऑटो कंजम्प्शन को समर्थन की उम्मीद में  दिन में चीन की ऑटोमोबाइल और ऑटो एंसिलरी स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली। कोविड-19 की नई लहर देश के कई हिस्सों में फिर से लॉकडाउन लगने और सेमीकंडक्टर्स की कमी के चलते चीन के वाहन उद्योग को 2022 में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें