Tata Motors Shares : चीन की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़त को देखते हुए गुरुवार, 7 जुलाई टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स के शेयर इंट्राडे में लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 432.96 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में तेजी कुछ सीमित हुई और दोपहर 3.00 बजे शेयर 3.60 फीसदी मजबूत होकर 431.00 रुपये के स्तर पर बना हुआ है।
